For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीयू में अब केवल स्टिकर वाले वाहनों को एंट्री की तैयारी

09:34 AM May 16, 2025 IST
पीयू में अब केवल स्टिकर वाले वाहनों को एंट्री की तैयारी
Advertisement

चंडीगढ़, 15 मई (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय ने अगले शैक्षणिक सत्र से केवल ‘स्टिकर-युक्त’ वाहनों को ही पीयू परिसर में एंट्री देने की तैयारी शुरू कर दी है। इस मुद्दे को लेकर आज कुलपति प्रो. रेणु विग की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के चेयरपर्संस, निदेशकों और कोआॅर्डिनेटरों के साथ एक बैठक हुई। बैठक में डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शंस (डीयूआई) प्रोफेसर योजना रावत, एफडीओ डॉ. विक्रम नैयर, विभिन्न शिक्षण विभागों के डीन और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर रेणु विग ने बताया कि संकाय कर्मचारियों और छात्रों को क्यूआर कोड वाले स्टिकर जारी किए जाएंगे ताकि कोई दुरुपयोग या नकल न की जा सके। उन्होंने विभाग से मौजूदा विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के वाहनों का डाटा प्रस्तुत करने को कहा ताकि इसके कार्यान्वयन की अग्रिम तैयारी शुरू की जा सके। प्रो. विग ने विभागों से फ्रेशर पार्टी और विदाई समारोह को अकादमिक उन्मुखीकरण देने का आह्वान किया। उन्होंने विभागों से आग्रह किया कि वे नए विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए वरिष्ठों, विशेषज्ञों और बेहतर गुरु-प्रशिक्षु संबंधों को शामिल करें। उन्होंने आईक्यूएसी द्वारा नियमित रूप से डेटा प्रस्तुत करने और सत्यापन पर भी जोर दिया। प्रो. संजीव शर्मा ने संस्थागत विकास योजना (आईडीपी) 2025 पर एक प्रस्तुति दी। सीडीओई इस सत्र में ई-समर्थ के माध्यम से प्रवेश करेगा। डीयूआई, प्रो. योजना रावत ने भी बैठक को संबोधित किया। एफडीओ डॉ. विक्रम नैयर ने अध्यक्षों को हाल ही में अधिसूचित सीएसआर नियमों से अवगत करवाया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement