मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

किरायेदारों के स्थान पर अब मकान मालिकों को मिलेंगे कूड़े के बिल

07:02 AM Aug 27, 2024 IST

रामपुर बुशहर, 26 अगस्त (हप्र)
नगर परिषद रामपुर बुशहर की बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब सभी 9 वार्डों में कूड़े के बिल किरायेदारों के स्थान पर मकान मालिकों को दिए जाएंगे ताकि वे अपने किरायेदारों से पैसे खुद वसूल सकें। इससे नगर परिषद को तय राशि मिल जाएगी। इसके अलावा रामपुर बुशहर में बढ़ रहे ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए अलग-अलग प्वाइंट पर पार्किंग प्लेस देखे जा रहे हैं। इनकी एमसीए क्लीयरेंस के लिए नगर परिषद कार्यालय में एक अलग से व्यक्ति की तैनाती की जाएगी। वहीं विभिन्न वार्डों में लगी स्ट्रीट लाइटों को सही ढंग से चलाने के लिए रामपुर ब्लॉक में अलग से दो लाइनमैन तैनात किए जाएंगे। पुराने बस स्टैंड में बने पुस्तकालय की ऊपर की मंजिल को भी जिम से पुस्तकालय में शिफ्ट कर दिया जाएगा। नगर परिषद की मासिक बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुस्कान और उपाध्यक्ष विशेषर लाल ने की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement