For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अब इनेलो भी लाई डिप्टी सीएम बनाने का फार्मूला

08:59 AM Nov 02, 2023 IST
अब इनेलो भी लाई डिप्टी सीएम बनाने का फार्मूला
Advertisement

चंडीगढ़, 1 नवंबर (ट्रिन्यू)
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) भी अब डिप्टी सीएम बनाने का फार्मूला ले आई है। इनेलो प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद विधायक अभय चौटाला ने ऐलान किया है कि सरकार बनने के बाद एक अनुसूचित जाति और एक पिछड़ा वर्ग के नेता को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। इससे पहले पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस की सरकार बनने पर चार विधायकों को उपमुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर चुके हैं।
बुधवार को चंडीगढ़ स्थित इनेलो कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए अभय चौटाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चार डिप्टी सीएम बनाने के ऐलान को कांग्रेस ने ही नकार दिया है। उन्होंने कहा, जब हुड्डा को इस तरह के फैसले करने का अधिकार ही नहीं है तो वे ऐसे बयान देकर क्यों खुद की फजीहत करवाते हैं। अभय ने कहा, इनेलो ने हमेशा छत्तीस बिरादरी को साथ लेकर चलने का काम किया है। ऐसे लोगों को राज्यसभा में भेजा, जो पार्टी के साधारण कार्यकर्ता थे।
उन्होंने कहा कि-हमारा राजनीतिक इतिहास उठा कर देख लें, हमने पिछड़ा वर्ग से रणबीर सिंह गंगवा और रामकुमार कश्यप को राज्यसभा का मेंबर बना कर भेजा। वहीं अनुसूचित जाति से अंबाला के फकीर चंद को राज्यसभा में भेजा। राव मान सिंह को राज्यसभा में भेजा। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन में भी हमने सभी जाति विशेष के लोगों को प्रतिनिधित्व देने का काम किया ताकि किसी भी वर्ग के साथ भेदभाव न हो। वहीं एसवाईएल मुद्दे पर हरियाणा सरकार को अल्टीमेटम देते हुए अभय ने कहा कि अगर जनवरी तक कोई कदम नहीं उठाया तो इनेलो बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा।

Advertisement

एसवाईएल पर हो रही बैठकें नाटक : अभय चौटाला

अभय ने पंजाब में एसवाईएल को लेकर हो रही बैठकों को नाटक बताते हुए कहा कि हमने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है और मांग की है कि इस मुद्दे पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए और सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। लेकिन मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर गंभीर नहीं हैं। अगर भाजपा हरियाणा की हितैषी है तो उन्हें इस काम को आगे बढ़ाना चाहिए। चाहे भाजपा की सरकार है या पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, सभी इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डालना चाहते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement