पीजीआईडीएस में अब 24 घंटे मरीज को इलाज के साथ मिलेगी एक्स-रे सुविधा : डॉ. अग्रवाल
रोहतक, 3 फरवरी (निस)
पीजीआईडीएस में अब 24 घंटे मरीज को इलाज के साथ साथ एक्स रे सुविधा मिलेगी। यह बात पीजीआईएमएस के कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने सोमवार को पीजीआईएमएस डेंटल सुविधा में एक्स-रे मशीन का शुभारम्भ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यदि रात को भी हमारे शरीर में स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न हो जाती है तो हम तुरंत किसी भी अस्पताल की इमरजेंसी में अपने इलाज करवाने के लिए पहुंच जाते हैं। जहां पर आसानी से शरीर की बाकी बीमारियों का इलाज तो हो जाता है, पर अधिकतर अस्पतालों में दांतों से संबंधित बीमारी की इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को सारी रात दर्द में काटनी पड़ जाती थी, ऐसे में पीजीआईएमएस डेंटल द्वारा मरीजों के इस दर्द को समझते हुए 24 घंटे डेंटल इमरजेंसी व एक्स-रे सुविधा शुरू होने से प्रदेशवासियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से मरीजों को दातों की समस्याओं के लिए तत्काल इलाज मिल सकेगा, जिससे उनकी सेहत और सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। साथ ही इस एक्स-रे सुविधा के शुरू हो जाने से चिकित्सक तुरंत मरीज का एक्स-रे करके जांच पाएगा कि मरीज को दर्द किस वजह से है और उसका तुरंत प्रभाव से इलाज शुरू कर पाने में सक्षम होगा। इस अवसर पर निदेशक डॉ एस के सिंघल, प्राचार्य डॉक्टर संजय तिवारी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुंदन मित्तल, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. अंशुल, डॉ. महेश, डॉ. हरनीत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।