मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘गुहला अस्पताल में अब आधुनिक मशीनों से हो सकेंगे मंहगे टेस्ट’

06:23 AM Jan 18, 2025 IST
प्रतिकात्मक चित्र

गुहला चीका, 17 जनवरी ( निस)
स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की डायरेक्टर डॉ. रत्ना भारती ने गुहला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने सरकार द्वारा हाल ही में भेजी गई आधुनिक मशीनों की जांच की और उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। डॉ. रत्ना भारती ने बताया कि अब प्रदेश के बड़े शहरों की तर्ज पर गुहला अस्पताल में भी ऑटोमेटिक एनालाइजर मशीन से हार्ट, किडनी व लीवर आदि के टेस्ट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में इन मशीनों की सख्त जरूरत थी, लोगों की मांग पर अब सरकार ने ये मशीनें भेजी है। उन्होंने बताया कि इससे पहले लोगों को जांच करवाने के लिए पटियाला या चंडीगढ़ जाना पड़ता था लेकिन अब ये सभी टेस्ट गुहला अस्पताल में हो सकेंगे, जिससे लोगों का पैसा व समय दोनों की बचत होगी।

Advertisement

Advertisement