हिमाचल में अब चांदी नहीं कूट पाएंगे बी एंड बी मालिक
शिमला (हप्र) : हिमाचल प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में धड़ल्ले से चल रहे बेड एंड ब्रेकफास्ट (बीएंडबी) अब चांदी नहीं कूट पाएंगे। राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में चल रहे बी एंड बी को रेगुलेट करने का फैसला किया है। इस फैसले के अनुसार सरकार इन बी एंड बी को पंजीकरण के दायरे में ला रही है ताकि सरकार के पास इनका हिसाब-किताब रह सके और सरकार इनसे टैक्स भी वसूल सके। गौरतलब है कि अभी तक सरकार के पास इन बी एंड बी को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार के पाेर्टल पर आॅनलाइन पंजीकरण के बाद बी एंड बी मालिक मनमाने तरीके से कमरों का शुल्क वसूल रहे हैं। सुक्खू सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य के किसी भी भाग में चल रहे बीएंडबी को होम स्टे नीति के तहत पंजीकरण करवाना होगा। राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे नीति में बदलाव किया है। वर्तमान में होम स्टे की संख्या 4146 है। इसके तहत बीएंडबी को होम स्टे नीति के तहत लाने का निर्णय लिया है।