मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अब पिछड़ा वर्ग को नौकरियों व दाखिलों में मिलेंगे अधिक अवसर: गंगवा

09:50 AM Jul 18, 2024 IST
हिसार के एक गांव में आयोजित जनसभ को संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा। -हप्र
Advertisement

हिसार, 17 जुलाई (हप्र)
हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने बुधवार को कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर आय सीमा में बढ़ोतरी कर इसे 8 लाख करने और इसमें वेतन व कृषि आय को शामिल न करने संबंधी अधिसूचना जारी करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के इस निर्णय से पिछड़ा वर्ग के युवाओं को शिक्षक संस्थानों में दाखिले तथा सरकारी नौकरियां हासिल करने के अधिक अवसर मिलेंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों की यह एक महत्वपूर्ण मांग थी, जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है। गंगवा ने न्योली कलां, मात्रश्याम, मिंगनी खेड़ा, किरतान, शाहपुर, सिसवाला, भिवानी रोहिल्ला, सरसाना, बासड़ा, गावड़, गोरछी, चौधरीवास तथा गंगवा गांव में आयोजित जनसभाओं में 20 जुलाई को आर्य नगर में होने वाले राज्य स्तरीय गुरु श्री प्रजापति जयंती समारोह का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी भाजपा सरकार ने पंचायत संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकाय संस्थाओं के चुनाव में आरक्षण का प्रावधान कर पिछड़ा वर्ग ए के लोगों को बड़ा तोहफा दिया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement