मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अब जिला परिषदों में तैनात किए एडिशनल सीईओ

07:22 AM Sep 11, 2021 IST

चंडीगढ़, 10 सितंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा प्रशासनिक सेवा (एचसीएस) अधिकारियों पर राज्य की गठबंधन सरकार के प्रयोग रुक नहीं रहे हैं। 2020 बैच के 14 एचसीएस अधिकारियों को बीडीपीओ पद पर नियुक्ति के बाद अब सरकार ने जिला परिषद (जिप) में एडिशनल सीईओ के नये पद सृजित किए हैं। सभी 22 जिला परिषद में सीईओ के पद पहले से हैं और इन पर एचसीएस अधिकारियों की ही नियुक्ति होती है।

अहम बात यह है कि शुक्रवार को जारी किए गए नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेशों में सरकार ने 2020 के अधिकांश एचसीएस अधिकारियों को जिला परिषद में एडिशनल सीईओ नियुक्त किया है। इतना ही नहीं, बीडीपीओ का अतिरिक्त कार्यभार भी उनके पास ही बना रहेगा। मोहित कुमार रोहतक जिप के एडिशनल सीईओ होंगे। वहीं शिवजोत भारती को शहरी स्थानीय निकाय विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी लगाया है। यमुनानगर की सिटी मजिस्ट्रेट निशा को रेवाड़ी जिप की एडिशनल सीईओ तथा रेवाड़ी की ही बीडीपीओ लगाया है। अनिल कुमार-3 को जिप जींद का एडिशनल सीईओ, प्रवेश कादियान को सोनीपत जिप का एडिशनल सीईओ, अजय सिंह को सिरसा जिप का एडिशनल सीईओ, राजेश कुमार सोनी को पानीपत जिप का एडिशनल सीईओ, दवीजा को सोनीपत जिप में एडिशनल सीईओ तथा सुरेश को फतेहाबाद जिप में एडिशनल सीईओ लगाया है।

Advertisement

दीपक कुमार को परिवहन विभाग भेजा

फतेहाबाद के बीडीपीओ गौरव चौहान अब हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के ज्वाइंट स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर होंगे। तोशाम के बीडीपीओ नसीब कुमार को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया है। हांसी-। के बीडीपीओ दीपक कुमार अब परिवहन विभाग के संयुक्त निदेशक होंगे। गुलजार अहमद के पास सीवन के बीडीपीओ का अतिरिक्त चार्ज रहेगा और वे कैथल जिप के एडिशनल सीईओ होंगे। पलवल के बीडीपीओ विजय कुमार यादव को एलिमेंटरी शिक्षा का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया है।

Advertisement
Tags :
एडिशनलतैनातपरिषदों