ईपीएफ पर अब 8.25% ब्याज, तीन साल में सर्वाधिक
07:29 AM Feb 11, 2024 IST
नयी दिल्ली, 10 फरवरी (एजेंसी)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत तय की है। यह पिछले तीन साल में सर्वाधिक है। श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में शनिवार को ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में ब्याज दर बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
ईपीएफओ ने मार्च, 2023 में 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को मामूली रूप से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया था, जो 2021-22 में 8.10 प्रतिशत थी। ईपीएफओ ने मार्च, 2022 में 2021-22 के लिए ईपीएफ पर छह करोड़ उपभोक्ताओं के लिए ब्याज दर को घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया था, जो चार दशक में सबसे कम थी। ईपीएफ पर ब्याज दर 2020-21 में 8.5 प्रतिशत थी।
Advertisement
Advertisement