अब पशुधन के इलाज की 24 घंटे मिलेगी सुविधा, टोल फ्री नंबर जारी
नारनौल/महेंद्रगढ़, 25 फरवरी (निस/हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को गांव जाट- पाली स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ परिसर में चल रही तीन दिवसीय 40वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी के दूसरे दिन प्रदेश के पशुपालकों को बड़ी सौगात दी। सीएम ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए 11.20 करोड़ रुपए की लागत से खरीदी गईं 70 मोबाइल पशुधन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने लैपटॉप का बटन दबाकर प्रदेश में पशु चिकित्सालय काॅल सेंटर 24X7 टोल फ्री नंबर 1962 का शुभारंभ भी किया। इस मौके कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जयप्रकाश दलाल भी मौजूद रहे।
इन एबुंलेंस को कॉल सेंटर से जोड़ा गया है। जीपीएस युक्त इन मोबाइल वैन से पशु चिकित्सा सेवा की निगरानी तथा परामर्श सुविधा प्रदान की जाएगी। इन वाहनों के माध्यम से बीमार पशुओं को घर–घर जाकर ट्रीटमेंट दिया जा सकेगा। अब प्रदेश का कोई भी पशुपालक अपने पशुओं के बीमार होने पर जल्द से जल्द चिकित्सा वाहन को अपने स्थान पर बुलवा सकेगा और अपने पशुओं का समय पर इलाज करवा सकेगा। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, सांसद धर्मबीर सिंह, अटेली के विधायक सीताराम यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा भ्ाी मौजूद रहे।
पशुपालकों व किसानों को मिले पुरस्कार
पशुधन प्रदर्शनी के दूसरे दिन लकी ड्रा निकाले गए। ड्रा में फरीदाबाद के शंकर लाल के नाम बाइक व दादरी के रवि के नाम स्कूटी निकली। वहीं जिला रेवाड़ी के कुनाल, महेंद्रगढ़ के विजय सिंह व महेश, दादरी के फूल कुमार व भिवानी निवासी सुमन के नाम दूध बिलोने की मधानी मशीन निकली। महेंद्रगढ़ की निर्मला व रिंकू तथा दादरी के धर्मेंद्र सिंह को भी पुरस्कार दिए गए।
केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन
झज्जर (हप्र): केन्द्रीय याेग एवं प्राकृतिक संस्थान के रूप में झज्जर जिले को केन्द्र सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गुजरात के राजकोट से वर्चुअल माध्यम से गांव देवरखाना में बनाए गए इस नवनिर्मित केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक संस्थान का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं इस उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ व सांसद डा. अरविंद शर्मा भी उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। प्रधानमंत्री ने संस्थान का लोकार्पण किए जाने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झज्जर जिला ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के लोगों के लिए यह खुशी के पल हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पहले ही लोगों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य देने के प्रति वचनबद्ध है। बता दें कि झज्जर जिले के हलका बादली के गांव देवरखाना में 19 एकड़ क्षेत्र में 64 करोड़ रुपए की लागत से 200 बैड का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा उत्कृष्ट केन्द्र का निर्माण किया गया है। इस संस्थान में लोगों के लाइफ स्टाइल से जुड़े रोगों की रोकथाम और चिकित्सा एवं अनुसंधान पर फोकस रहेगा।