मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अब 24 उड़ानों में मिली बम होने की धमकी

07:17 AM Oct 21, 2024 IST

मुंबई/ नयी दिल्ली, 20 अक्तूबर (एजेंसी)
भारतीय विमानन कंपनियों के 24 विमानों को रविवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूत्रों ने बताया कि इन विमानन कंपनियों में इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया और अकासा एयर शामिल हैं, जिनकी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों सहित विभिन्न उड़ानों में बम होने की धमकी मिली। इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि 6ई 58 (जेद्दा से मुंबई), 6ई87 (कोझिकोड से दम्माम) आदि में उत्पन्न स्थिति पर ध्यान दिया। विस्तारा ने कहा कि उसे यूके25 (दिल्ली से फ्रैंकफर्ट), यूके146 (बाली से दिल्ली), यूके116 (सिंगापुर से दिल्ली), यूके110 (सिंगापुर से पुणे) और यूके107 (मुंबई से सिंगापुर) को लेकर धमकी मिली है।
इस सप्ताह अब तक 90 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं जो सभी झूठी साबित हुई हैं।

Advertisement

Advertisement