मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुख्यात सचिन उर्फ बाॅक्सर अवैध हथियार व कारतूस समेत गिरफ्तार

08:38 AM Mar 24, 2025 IST

सोनीपत, 23 मार्च (हप्र)
क्राइम यूनिट की टीम ने 4 जिलों में दर्ज मुकदमों में नाजमद गांव बुटाना निवासी राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाजी कुख्यात सचिन उर्फ बॉक्सर को अवैध हथियार व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी को टीम ने खेलकूद स्कूल, राई के पास से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने करीब 10 दिन पहले अपने गांव के सरपंच पर फायरिंग करना कबूल किया है। आरोपी ने जींद के गांव खरक रामजी स्थित निराकार ज्योति मंदिर के महंत सुखबीर दास से 20 लाख की रंगदारी भी मांगी थी। एसीपी राजपाल सिंह ने बताया कि क्राइम यूनिट सेक्टर-27 की टीम प्रभारी अनिल पवार के नेतृत्व में देर रात ऑपरेशन आक्रमण के तहत राई खेलकूद स्कूल के पास गश्त कर रही थी। टीम ने सूचना के आधार पर सचिन को डोगा बंदूक और 2 कारतूस समेत गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ राई थाना में अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने 10 दिन पहले अपने गांव के सरपंच पर फायरिंग की थी। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है, उसके बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

Advertisement

2019 में अपराध की दुनिया में कदम रखा

सीआईए सेक्टर-27 प्रभारी अनिल पवार ने बताया कि सचिन उर्फ बॉक्सर बेहतरीन मुक्केबाज रहा है। उसने जूनियर में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर व राज्य स्तर पर 2 गोल्ड मेडल भी जीते थे। बाद में गलत संगत में पड़कर अपराध की दुनिया में चला गया। आरोपी ने वर्ष 2019 में पहली वारदात की थी। उसके बाद सोनीपत, पानीपत, जींद, भिवानी में आरोपी खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश व लूट समेत 13 मुकदमे दर्ज हैं।

ज्योति मंदिर के महंत सुखबीर दास से मांगी थी रंगदारी

सचिन ने गांव खरक रामजी निराकार ज्योति मंदिर के महंत सुखबीर दास से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। उन्होंने 14 मार्च को सदर थाना जींद को बताया था कि 1 महीने पहले एक युवक मंदिर में आया था और रंगदारी मांगी थी। 13 मार्च को आरोपी ने कॉल कर खुद को बुटाना निवासी सचिन बताकर कहा था कि अब तक उसका काम नहीं किया है। एक सप्ताह में काम नहीं करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। 14 मार्च को फिर व्हाट्सएप कॉल कर 20 लाख रुपये मांगे थे।

Advertisement

Advertisement