मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोहाली जम्मू के कुख्यात गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या

07:23 AM Mar 05, 2024 IST
मोहाली में सोमवार को घटनास्थल पर जांच करती करती पुलिस। -हप्र

राजीव तनेजा/हप्र
मोहाली, 4 मार्च
मोहाली एयरपोर्ट रोड पर सेक्टर-67 स्थित सीपी-16 शॉपिंग मॉल के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर जम्मू के कुख्यात गैंगस्टर राजेश डोगरा की हत्या कर दी गई।
गैंगस्टर राजेश डोगरा मूल रूप से जम्मू का रहने वाला था। उस पर कई अपराधिक मामले दर्ज थे। वह हाल ही में जेल से बाहर आया था। दो कारों में आए 5 से 6 हमलावरों ने 10 से 12 फायर किये जिससे राजेश डोगरा की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई।
सूचना मिलते ही आईजी रोपड़ रेंज जसकरण सिंह, एसएसपी मोहाली डॉ. संदीप गर्ग, डीएसपी हरसिमरन बल, एसएचओ फेज-11 नवीन पाल सिंह लहल व सीआईए टीम मौके पर पहुंची। वारदात के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया।गैंगस्टर राजेश डोगरा सोमवार अपने दो दोस्तों के साथ सीपी मॉल घूमने आया था। करीब सवा 12 बजे वह मॉल से बाहर निकला।
जैसे ही वह मॉल के मुख्य गेट के बाहर अपनी स्कार्पियो गाड़ी के पास जाने लगा तो मुख्य मार्ग पर पहुंचते ही वहां दो कार में 5 से 6 युवक आए जिनमें से चार युवक गाड़ी से बाहर निकले और राजेश डोगरा पर ताबड़तोड़ फायरिंग  कर दी।
राजेश डोगरा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दोनों साथी भाग गए। वहीं हमलावर  भी आइसर रोड की तरफ
गाड़ियों में फरार हो गए। पुलिस  ने शव को सिविल अस्प्ताल फेज-6 पहुंचाया। वारदात के चंद मिनट बाद ही फरार साथी पुलिस ने पकड़ा आईजी रोपड़ रेंज जसकरण सिंह ने बताया कि राजेश डोगरा जम्मू का रहने  वाला था।
उन्होंने बताया कि राजेश डोगरा के साथ जो दो व्यक्ति थे, उनमें से एक को वारदात के चंद मिनट बाद ही काबू कर लिया गया जबकि दूसरा फरार है।
उन्होंने कहा कि राजेश डोगरा पर हमला करने के आरोपियों की गाड़ियों को सीसीटीवी की मदद से ट्रेस कर लिया गया है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या करने वाले व्यक्ति भी  जम्मू के ही थे। मृतक राजेश डोगरा का जो साथी काबू किया गया है वह भी अपराधी बताया जाता है। पुलिस के अनुसार यह सीधी-सीधी गैंगवार हैै।

Advertisement

Advertisement