कुख्यात नशा तस्कर ‘छप्पन’ की 1.27 करोड़ की संपत्ति जब्त
धर्मशाला (निस)
कांगड़ा जिले की पुलिस को नशा विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। रक्कड़ गांव निवासी कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर संजय कुमार उर्फ ‘छप्पन’ की 1.27 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर फ्रीज कर दी गई है। यह कार्रवाई तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर अधिनियम, 1976 के तहत केंद्र सरकार के सक्षम प्राधिकारी की पुष्टि के बाद अमल में लाई गई। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 6 अप्रैल को छप्पन को उसकी महिला सहयोगी सुमन कुमारी उर्फ वर्षा के साथ 1.246 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। दोनों के खिलाफ धर्मशाला थाने में मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई गहन वित्तीय जांच में आरोपी की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों का खुलासा हुआ, जिसमें कई अचल संपत्तियां और वाहन शामिल हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी ने नशीले पदार्थों की कमाई से भारी निवेश किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनेक संपत्तियां जब्त कीं।