मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब पंचायत चुनाव के लिए अिधसूचना जारी

06:19 AM Sep 20, 2024 IST

चंडीगढ़, 19 सितंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब सरकार ने पंचायती चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 13,241 पंचायतों के चुनाव 20 अक्तूबर से पहले होंगे। विभाग द्वारा अधिसूचना राज्य चुनाव आयोग को भेजी जाएगी, उसके बाद राज्य चुनाव आयोग पूरा कार्यक्रम जारी करेगा।
राज्य सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि चुनाव अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में हो सकते हैं। 150 पंचायत समितियों और 23 जिला परिषदों के चुनाव बाद में होंगे, जबकि लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा नगर निगमों के चुनाव सबसे अंत में होंगे। विधानसभा ने हाल ही में राज्य सरकार को पंजाब पंचायत चुनाव नियमों और पंजाब पंचायती राज अधिनियम में संशोधन करने की मंजूरी दी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव नहीं लड़ सके और सरकार को वार्डों के आरक्षण के लिए रोस्टर बदलने का अधिकार भी दिया जा सके। राज्यपाल ने पहले ही इन संशोधनों को मंजूरी दे दी है।

Advertisement

Advertisement