चुनाव में तय सीमा से अधिक खर्च पाए जाने पर दिया जाएगा नोटिस
11:11 AM Nov 06, 2024 IST
Advertisement
Advertisement
गुरुग्राम, 5 नवंबर (हप्र)
गुरुग्राम और सोहना विधानसभा क्षेत्र के चुनाव व्यय पर्यवेक्षक कुंदन यादव ने विश्राम गृह के सभागार में विधानसभा चुनाव के दौरान एक-एक उम्मीदवार द्वारा किए गए खर्चों का आकलन किया तथा आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाए। मंगलवार को विश्रामगृह सभागार में आयोजित बैठक में चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने गुड़गांव और सोहना के उम्मीदवार द्वारा किए गए चुनाव खर्च का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि किसी उम्मीदवार का चुनाव खर्च तय सीमा से अधिक पाया गया तो उसके खिलाफ निर्वाचन आयोग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार अपने खर्च रजिस्टर और चुनाव व्यय टीम के पास रखे गए उनके शैडो रजिस्टर से मिलान कर लें।
Advertisement
Advertisement