सौ साल पुराना पेड़ काटने पर सरपंच को नोटिस
07:55 AM Jul 02, 2023 IST
हिसार, 1 जुलाई (हप्र)
गांव बनभौरी में बनभौरी माता मंदिर के निकट ग्रामीणों की आस्था से जुड़ा 100 साल पुराने जाल के पेड़ को काटने पर ग्रामीणों की शिकायत पर डीसी ने गांव की सरपंच को नोटिस जारी किया है। नोटिस में डीसी ने कहा कि ग्रामीणों ने गांव बनगौरी की सरपंच पर आरोप लगाया और अवैध रूप से पंचायती जमीन बेचने के लिए आस्था से जुड़ा हुआ 100 वर्ष पुराना हरा पेड़ काटने के संबंध में शिकायत दी गई थी। इस मामले में मामले की खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, बरवाला ने जांच की 19 जून को अपनी रिपोर्ट भेजी। जांच में उन्होंने पाया कि इस पेड़ को हटवाये जाने से पहले खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, वन विभाग अथवा उच्च अधिकारियों को सूचित नहीं किया गया था। जिसके बाद डीसी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Advertisement
Advertisement