आसाराम की याचिका पर गुजरात सरकार को नोटिस
06:55 AM Nov 23, 2024 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 22 नवंबर (एजेंसी)
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जेल में बंद स्वयंभू संत आसाराम की उस याचिका पर गुजरात सरकार से जवाब मांगा, जिसमें उन्होंने 2013 के बलात्कार मामले में निचली अदालत द्वारा उन्हें दी गई आजीवन कारावास की सजा को निलंबित करने का अनुरोध किया है। जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस अरविंद कुमार की पीठ ने आसाराम की ओर से पेश वकील से कहा कि वह इस मुद्दे पर तभी विचार करेगी जब इसके पीछे कोई चिकित्सीय आधार होगा। पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 13 दिसंबर के लिए तय की। गुजरात हाईकोर्ट ने 29 अगस्त को आसाराम की याचिका को खारिज कर दिया था। आसाराम फिलहाल बलात्कार के एक अन्य मामले में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद है।
Advertisement
Advertisement