For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आप नेता सारिका की शिकायत पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को नोटिस

10:16 AM Apr 12, 2024 IST
आप नेता सारिका की शिकायत पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को नोटिस
Advertisement

गुरुग्राम, 11 अप्रैल (हप्र)
मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को मेरठ के जिला अधिकारी ने गुरुग्राम से आम आदमी पार्टी की नेता डा. सारिका वर्मा की शिकायत पर नोटिस भेजा है। आरोप है कि अरुण गोविल ने चुनाव प्रचार के दौरान भगवान राम की तस्वीर ले रखी थी। इसी को आधार बनाकर चुनाव आयोग से अरुण गोविल की शिकायत की गई। चुनाव आयोग को दी शिकायत में आम आदमी पार्टी की नेता डॉ. सारिका वर्मा ने कहा था कि भाजपा के प्रत्याशी अरुण गोविल अपने प्रचार अभियान के दौरान भगवान श्रीराम की फोटो साथ लेकर चल रहे हैं। चुनावी कार्यक्रमों के अन्तर्गत किसी भी दल या उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार के लिए किसी धर्म विशेष से जुड़ी गतिविधियों को शामिल किया जाना सरासर गलत है। भाजपा अपने चुनावी अभियान की आड़ में संविधान और कानून का दायरा भूल चुकी है। आम आदमी पार्टी सभी नियमों व नीतियों का अनुसरण करते हुए अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ा रही है। चुनाव के समय मतदाताओं की धार्मिक मान्यताओं का सहारा अपने राजनीतिक लाभ के लिए लेना अनुचित है। डॉ. सारिका वर्मा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मेरठ ने तत्काल भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को नोटिस जारी कर दिया।
डॉ. सारिका वर्मा ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम की ओर से आप व कांग्रेस के बैनर, पोस्टर हटाये जा रहे हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशियों के बैनर, पोस्टर लगे हैं। उन्होंने कहा कि यह दोहरा मापदंड बंद किया जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×