कृष्णा नगर में 50 घरों को नोटिस
मोहाली, 7 फरवरी (हप्र )
इलाके के वार्ड नंबर 3 कृष्णा नगर में उस समय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया जब जंगलात विभाग के कर्मचारी बन्दूकधारी गार्डों के साथ कॉलोनी में पहुंच कर घरों में नोटिस थमाने लगे। जिन लोगों के घरों में ताले लगे थे और जिन्होंने नोटिस लेने से मना किया उनकी दीवारों पर चस्पा कर गए। नोटिस में बताया गया है कि जहां घर बनाये गए हैं उस रकबे पर धारा 4 लगी हुई है । ऐसे में वहां किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता। नोटिस मिलने के बाद परेशान लोग घरों से बाहर गली में इकट्ठा होकर आपस में चर्चा करते दिखाई दिए। लोगों का कहना था कि वे कई वर्षों से यहां रह रहे हैं और जिन नंबरों का उनको नोटिस दिया गया है। उन नंबरों की रजिस्ट्री उनके नाम पर हो रखी है। वहीं परिषद की ओर से बिजली पानी, स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगलात विभाग के रेंज अफसर नरिंदर सिंह ने अपनी टीम के साथ कृष्ण नगर में 50 के करीब घरों को नोटिस दिए।