मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अवैध निर्माण पर ढाई हजार मकान मालिकों को नोटिस, अगस्त से होगा एक्शन

09:45 AM Aug 01, 2024 IST

गुरुग्राम, 31 जुलाई (हप्र)
नगर निगम की टीम द्वारा किए गए सर्वे में ढाई हजार से ज्यादा मकानों में अवैध निर्माण मिला है। इसपर निगम टीम ने मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस के जवाब मिलने के बाद अगस्त माह से निगम की टीम के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। निगमायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने चारों जोन की इनफोर्समेंट टीम को हर सप्ताह शनिवार को तोड़फोड़ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। निगम की तरफ से अब अगले माह से इन अवैध इमारतों को तोड़ने का अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम की टीमों ने 200 से ज्यादा अवैध निर्माणधीन भवना मालिकों को तोड़ने का ऑर्डर जारी कर दिया है। ऑर्डर में निगम ने लोगों को पांच दिन का समय दिया है कि वह या तो अपने आप अपने अवैध निर्माधीन भवन को तोड़ लें अन्यथा निगम की तरफ से इनको तोड़ा जाएगा। नगर निगम ने अगले सप्ताह से अवैध निर्माणों के खिलाफ तोड़फोड़ अभियान चलाने की योजना तैयार कर ली है। किसी भी प्रकार के विरोध से निपटने के लिए निगम ने पुलिस विभाग से फोर्स की भी मांग की है। आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में 30 से ज्यादा अवैध निर्माणों को निगम ने चिन्हित किया है। यहां किसी भी प्रकार के नए निर्माण को लेकर रोक लगी हुई है। इसके बाद भी यहां लोगों द्वारा अवैध तरीके से भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इसको लेकर निगम की तरफ से अगले सप्ताह से तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर जोन-2 की टीम ने तैयारी पूरी कर ली है। नगर निगम के आयुक्त डॉ.नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के लिए चारों जोन की इनफोर्समेंट टीमों को निर्देश दिए हुए हैं। प्रत्येक शनिवार को यह तोड़फोड़ अभियान चलाया जाना है। इसको लेकर निगम की तरफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement