मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

38 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के बिल्डरों को नोटिस जारी

08:52 AM Jul 06, 2024 IST
Advertisement

गुरुग्राम, 5 जुलाई (हप्र)
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार इंफोर्समेंट (डीटीपीई) की तरफ से गुरुग्राम की 38 बहुमंजिला ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों को बरसात में प्लास्टर गिरने जैसे हादसों पर निगरानी से लेकर सभी टावरों को सर्वे कर रखरखाव और रिपेयरिंग कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही सभी बिल्डर प्रबंधनों को सात दिन के भीतर रिपोर्ट डीटीपीई कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। डीटीपीई मनीष यादव ने बताया कि बरसात शुरू होने के साथ ही विभिन्न ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों से प्लास्टर गिरने तथा रखरखाव से जुड़े मुद्दों पर लगातार स्थानीय निवासी और आरडब्ल्यूए से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि सभी बिल्डर प्रबंधन अपनी-अपनी ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों में सभी टावरों के फ्लैटों की बालकनी का बारीकी से सर्वे करें जिसमें देखा जाए कि कहां-कहां से प्लास्टर गिरने की संभावना है और तुरंत प्रभाव से उसकी मरम्मत और रखरखाव का कार्य शुरू कराया जाए। इसके अलावा रखरखाव जैसे मुद्दें जिनमें जलापूर्ति, सीवरेज, ड्रेनेज, जलभराव इत्यादि में खामियां मिलने पर प्राथमिकता के हिसाब से समस्याओं का निपटान कराया जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement