10 साल कुछ न मिला, अब रोहतक किसी बहकावे में नहीं आने वाला : बतरा
रोहतक (निस)
कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बत्तरा ने कहा कि दस साल में रोहतक को कुछ नहीं मिला, अब रोहतक वासी किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं और भाजपा जनता में अपना विश्वास खो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा घोषणाएं बहुत करती रही, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं कर सकी। शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी गांधी कैंप इलाके में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस द्वारा आज जारी किए गए घोषणा पत्र में पंजाबी वर्ग का विशेष उल्लेख किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदय भान का आभार जताया। बतरा ने कहा हरियाणा में रहने वाले पंजाबी समुदाय के हितों की रक्षा एवं सम्मान के लिए हरियाणा राज्य पंजाबी वेलफेयर बोर्ड की स्थापना की जाएगी, कांग्रेस सरकारी स्कूलों में पंजाबी भाषा के शिक्षकों के नए पद सृजित करेगी। पंजाबी अकादमी का पुनर्गठन किया जाएगा।