मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘तीन कानून 100 प्रतिशत लागू करने में पुलिस ही नहीं, अन्य विभागों का भी अहम रोल’

08:13 AM Dec 06, 2024 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 5 दिसंबर (हप्र)
देश में सबसे पहले तीन कानून 100 प्रतिशत लागू करने में केवल पुलिस नहीं बल्कि अन्य विभागों का भी काफी अहम रोल रहा है। यह दावा चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को पेक में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। डीजीपी ने कहा कि पुराने कानून हमारे देश को आजादी दिलवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को दबाने के लिए बनाए गए थे। लेकिन नए कानून केवल देश की जनता को न्याय दिलवाने के लिए बनाए गए है। यादव ने दावा किया है कि नए कानून लागू होने से देश की जनता को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा। पुलिस की जांच प्रक्रिया काफी तेजी से होगी। उन्होंने जानकारी दी कि नए कानून में 70 दिनों में चोरी के केस में कोर्ट से सजा मिल चुकी है। चंडीगढ़ में स्नेचिंग के केस में 21 दिन में सजा सुनाई गई। इस अवसर पर एसएसपी कंवरदीप कौर, एसपी सिटी मंजीत श्योराण और डीएसपी सेंट्रल उदयपाल भी उनके साथ थे। उन्होंने बताया कि पैसे और दस्तावेज स्नैचिंग के मामले में पुलिस ने मोहित और विजय को गिरफ्तार किया और इस मामले में पूरी कार्रवाई में 70 दिन का ही समय लगा।

Advertisement

Advertisement