3 माह बाद भी नहीं हुआ खुलासा
रोहतक, 2 नवंबर (हप्र)
जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दलबीर नंबरदार भराण को धमकी देने के मामले का 3 माह बाद भी खुलासा नहीं हो पाया है। आरोपी ने जजपा व्यापार सैल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र बल्हारा और जिला प्रवक्ता फूल राणा के नाम से धमकी दी थी। जजपा नेता जितेंद्र बल्हारा और फूल सिंह राणा ने इस मामले में जल्द खुलासा करने की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में एक व्यक्ति विशेष का नाम आने के बाद पुलिस प्रशासन किसी अनजाने दबाव में इस मामले को रफा दफा करने के प्रयास में हैं। जजपा नेताओं ने पत्रकारों से बातचीत में गृहमंत्री अनिल विज और उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला से भी मिलने की बात कही है।
दलबीर भराण ने बताया कि वे गत सप्ताह एसपी से मिले थे। उन्होंने मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है। दलबीर भराण ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कहा था कि इस मामले में जितेंद्र बल्हारा और फूल सिंह राणा का कोई हाथ नहीं है।
व्यापार सैल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र बल्हारा और जिला प्रवक्ता फूल राणा ने बताया कि 17 अगस्त, 2023 को जजपा जिला प्रधान दलबीर नम्बरदार भराण को किसी अनजान व्यक्ति ने दिन में फोन पर काल करके उनको और उनके बेटे को जान से मारने को धमकी दी थी। फोन करने वाले ने राणा ओर बल्हारा के नाम से फोन किए थे, इसकी रिकार्डिंग भी जिला प्रधान के फोन में है।
महम थाना प्रभारी राकेश सैनी का कहना है कि मामले में कार्रवाई चल रही है, जल्द खुलासा होने की उम्मीद है।