किसानों को दिल्ली न जाने देना भाजपा सरकार की तानाशाही : रमन त्यागी
यमुनानगर, 7 दिसंबर (हप्र)
कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व अध्यक्ष रमन त्यागी ने आंदोलन कर रहे किसानों के बारे में बोलते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ तानाशाही रवैया अपना रही है। किसान अपनी हक की लड़ाई लड़ने के लिए दिल्ली जा रहे हैं और उनके आगे इतनी पुलिस तैनात कर दी गई है कि वह आगे भी नहीं जा पा रहे हैं। उन्हें बार-बार डराया जा रहा है, सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी। पूर्व प्रत्याशी रमन त्यागी ने कहा कि किसानों की मांगों के समर्थन में हरियाणा में कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार कह रही है कि किसानों से बात करो, ‘एमएसपी गारंटी दो।
किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए रमन त्यागी ने कहा कि जब किसान आंदोलन हुआ तब सरकार ने देश के किसानों से कुछ वादे किए थे, जिसमें एमएसपी को अमलीजामा पहनाकर लीगल गारंटी देने का वादा था। बहुत लंबे अरसे तक जब वादा पूरा नहीं हुआ तब किसानों ने अपना आंदोलन दोबारा शुरू किया। लंबे समय से किसान पक्के मोर्चे के माध्यम से हरियाणा-पंजाब शंभु बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। आज किसानों ने दोबारा से दिल्ली कूच करने का निर्णय किया है, जो भाजपा सरकार की वादा खिलाफी का प्रतीक है। हमारी मांग है कि सरकार अविलंब किसानों से बातचीत करे और एमएसपी को अमलीजामा पहना कर लीगल गारंटी दे।