For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सर्वश्रेष्ठ 100 कॉलेजों में हरियाणा का एक भी कॉलेज नहीं : सुशील गुप्ता

06:48 AM Aug 15, 2024 IST
सर्वश्रेष्ठ 100 कॉलेजों में हरियाणा का एक भी कॉलेज नहीं   सुशील गुप्ता

चंडीगढ़, 14 अगस्त (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ सुशील गुप्ता ने शिक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य की भाजपा सरकार को घेरा है। उनका कहना है कि नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की सूची में शामिल टॉप 100 शिक्षण संस्थानों में हरियाणा का एक भी कॉलेज नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में बीजेपी ने हरियाणा को गर्त में धकेल दिया है। बीजेपी को हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में शिक्षा की बदहाली का मुद्दा हमेशा उठाती रही है। आम आदमी पार्टी हमेशा कहती रही है कि स्कूल बंद होते जा रहे हैं, कॉलेज हैं नहीं और शिक्षकों की भारी कमी है। हमने हरियाणा सरकार की शिक्षा नीति का हमेशा पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में शिक्षक सड़क पर बैठे रहे और छात्रों के साथ अन्याय होता रहा। आम आदमी पार्टी ने सड़कों पर उतर कर शिक्षकों और छात्रों की आवाज भी उठाई।
गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा कहा है कि हरियाणा के शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 70 हजार पद खाली हैं, परंतु पहले खट्टर साहब और अब नायब सैनी ने इस पर एक शब्द नहीं बोला।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×