For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Norway Chess 2024 नाकामुरा ने गुकेश की विजयी लय तोड़ी, एरिगैसी की शानदार वापसी

10:27 AM Jun 04, 2025 IST
norway chess 2024 नाकामुरा ने गुकेश की विजयी लय तोड़ी  एरिगैसी की शानदार वापसी
विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश स्टावेंगर, नॉर्वे में। पीटीआई फोटो
Advertisement

स्टावेंगर (नॉर्वे), 4 जून (एजेंसी)

Advertisement

नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए आठवें दौर में अमेरिका के दिग्गज ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा ने मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश की क्लासिकल मुकाबलों में लगातार जीत की लय तोड़ते हुए तीन अंक अपने नाम किए। वहीं, अर्जुन एरिगैसी ने फैबियानो कारुआना को हराकर दमदार वापसी की और खिताबी दौड़ में खुद को फिर से शामिल कर लिया।

नाकामुरा ने सफेद मोहरों से खेलते हुए शुरुआती बढ़त हासिल की और पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा। उन्होंने 19 वर्षीय गुकेश को लगभग चार घंटे चले मुकाबले में कोई मौका नहीं दिया और "बहुत सहज" जीत हासिल की। यह जीत उनके लिए तीसरे राउंड में गुकेश से मिली हार का बदला भी थी।

Advertisement

गुकेश ने शुरुआती निराशाजनक प्रदर्शन के बाद नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन और एरिगैसी पर लगातार जीत दर्ज की थी, लेकिन नाकामुरा के खिलाफ वे दबाव में आ गए और खेल के दौरान समय संकट में फंस गए। नाकामुरा ने बाद में कहा कि गुकेश प्यादा संरचना को लेकर असहज महसूस कर रहे थे, जिससे उनकी गलती हुई और जीत उनके पक्ष में आई। वहीं, भारतीय खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी ने फैबियानो कारुआना को समय संकट में फंसाकर हराया। यह जीत उनके लिए टूर्नामेंट में नई ऊर्जा लेकर आई है।

अंक तालिका की स्थिति

  • कारुआना: 12.5 अंक (पहले स्थान पर)
  • मैग्नस कार्लसन: 12 अंक (दूसरे स्थान पर)
  • गुकेश और नाकामुरा: 11.5 अंक (संयुक्त तीसरे स्थान पर)
  • एरिगैसी: 10.5 अंक (पाँचवें स्थान पर)

नाकामुरा की प्रतिक्रिया : 'गुकेश ने खराब खेला'

नाकामुरा ने मैच के बाद कहा, "यह बहुत ही सहज जीत थी, मैं इससे खुश हूं। मुझे लगता है गुकेश को प्यादा संरचना से परेशानी थी, शायद इसी वजह से वह दबाव में आ गए।" उन्होंने गुकेश के समग्र प्रदर्शन पर भी सवाल उठाए। "अगर हम निष्पक्ष होकर देखें, तो गुकेश ने इस टूर्नामेंट में काफी खराब खेला है। वह कार्लसन और एरिगैसी के खिलाफ हार के करीब थे, और फैबियानो के खिलाफ भी कमजोर स्थिति में थे।"

'गुकेश की मानसिक मजबूती अन्य भारतीय खिलाड़ियों से बेहतर'

नाकामुरा ने हालांकि यह भी स्वीकार किया कि गुकेश की मानसिक दृढ़ता आर. प्रग्गनानंधा और एरिगैसी से बेहतर है। उन्होंने कहा, "वह भावनाओं से कम प्रभावित होते हैं, जो इस टूर्नामेंट में उनके लिए फायदेमंद रहा है।"

भारत है शतरंज का भविष्य: नाकामुरा

नाकामुरा ने कहा, “भारत अब शतरंज का नया सोवियत संघ है। आपके पास गुकेश, अर्जुन, प्रग्गनानंधा हैं और अरविंद चिथंबरम भी टॉप-10 में आ चुके हैं। अगले 5-10 वर्षों में भारतीय खिलाड़ी शतरंज की दुनिया पर राज करेंगे।” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यह नॉर्वे चेस टूर्नामेंट उनका आखिरी हो सकता है, और कार्लसन के खिलाफ यह उनका अंतिम क्लासिकल मुकाबला था।

Advertisement
Tags :
Advertisement