मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

उत्तर क्षेत्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप शुरू

07:50 AM Jan 19, 2024 IST
भिवानी में उत्तर क्षेत्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में महिला खिलाड़ियों से परिचय लेती कुल सचिव ऋतु सिंह। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 18 जनवरी (हप्र)
चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित उतर क्षेत्रीय अंतरमहाविद्यालय महिला हैंड़बॉल चैंपियनशिप बृहस्पतिवार को यहां शुरू हुई। चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उतर प्रदेश, उतराखण्ड़, पजांब, हरियाणा सहित 9 राज्यों की 27 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहला नॉक आउट मैंच उतराखंड और पंजाब विश्वविद्यालय टीम के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब विश्वविद्यालय विजय रहा। 20 जनवरी तक क्वालीफाई मैच खेले जाएंगे। सुपर लीग मैच 21 जनवरी शाम तक खेले जाएंगे। चैपियनशिप उद्धाटन सत्र की विधिवत शुरुआत खिलाड़ियों द्वारा अतिथि गण को मार्च पास्ट में सलामी देकर की गई।
उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि बोलते हुए चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुल सचिव ऋतु सिंह ने कहा कि खेल सिर्फ हार जीत नहीं, बल्कि निरंतर सीखने की कला है। खेलो के माध्यम से टीम भावना, अनुशासन व शीध्र निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि निर्देशक खेल दीनबंधु छोटूराम विश्वविद्यालय, मुरथल से डा. बिरेंद्र हुड्डा व साउथ एशियन गेम्स हैडबॉल मेडलिस्ट संचिता रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी पवन बुवानीवाला ने की। कार्यक्रम में निर्देशक खेल महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से शकुन्तला बेनीवाल, हरस्वरूप कोच, विद्यानंद कोच, चैपियनशिप आयोजनकर्ता स्पोटर्स काउसिंल सचिव सीबीएलयू सुरेश मलिक, स्पोर्ट्स काउसिंल अध्यक्ष सीबीएलयू डा. सुरेश अत्री, उपाध्यक्ष वजीर सिंह, डा. अलका मित्तल प्राचार्या आदर्श महिला महाविद्यालय, डा. विरेंद्र सिंह, डा. मितेश शर्मा, महाविद्यालय शरीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग की को-ऑर्डिनेटर डा. रेनू व विभागाध्यक्ष नेहा उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement