For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘रूस में तैनात उत्तर कोरियाई सैनिकों की हो वापसी’

08:04 AM Oct 23, 2024 IST
‘रूस में तैनात उत्तर कोरियाई सैनिकों की हो वापसी’
Advertisement

सियोल, 22 अक्तूबर (एजेंसी)
दक्षिण कोरिया ने रूस में कथित रूप से तैनात उत्तर कोरिया के सैनिकों की जल्द वापसी की मांग की और उत्तर कोरिया एवं रूस के बीच गहराते सैन्य सहयोग के विरोध में रूसी राजदूत को तलब किया। दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने पहले कहा था कि उसने, उत्तर कोरिया द्वारा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में मदद के लिए इस महीने की शुरुआत में 1,500 विशेष अभियान बल भेजे जाने की पुष्टि की है। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि उनकी सरकार को ऐसी खुफिया सूचना मिली है कि 10,000 उत्तर कोरियाई सैनिकों को आक्रमणकारी रूसी सेना में शामिल होने के लिए तैयार किया जा रहा है। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रूसी राजदूत जॉर्जी जिनोविएव के साथ बैठक के दौरान दक्षिण कोरिया के उप विदेश मंत्री किम होंग क्यूं ने उत्तर कोरिया द्वारा सेना भेजे जाने की कड़े शब्दों में निंदा की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement