उ.कोरिया ने विकसित की परमाणु संपन्न पनडुब्बी
08:36 AM Sep 09, 2023 IST
Advertisement
सियोल, 8 सितंबर (एजेंसी)
उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने कथित परमाणु हमला करने वाली पनडुब्बी का निर्माण कर लिया है जिसपर वह वर्षों से काम कर रहा था। इस कदम को उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग उन ने परमाणु-संपन्न नौसेना बनाने के अपने प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण बताया है जिसे वह अमेरिका और उसके एशियाई सहयोगियों का मुकाबला करने के लिए विकसित करने का दावा करते हैं। उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने बताया कि ‘हीरो किम कुन ओके’ नामक पनडुब्बी को पानी के भीतर से सामरिक परमाणु हथियारों का उपयोग करने के लिए बनाया गया है। पनडुब्बी को लेकर यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह कितने मिसाइलों को ले जाने और दागने में सक्षम है ।
Advertisement
Advertisement