नेपाल में एक घंटे में भूकंप के 4 झटकों से कांपा उत्तर भारत
नयी दिल्ली, 3 अक्तूबर (एजेंसी)
नेपाल में मंगलवार दोपहर एक घंटे में भूकंप के चार झटकों से उत्तर भारत के कई इलाकों में भी कंपन महसूस की गयी। दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, जयपुर, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों सहित कई जगह भूकंप के झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के एक अधिकारी ने कहा कि 4.6 तीव्रता का पहला भूकंप दोपहर 2:25 बजे पश्चिम नेपाल में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। इसके बाद 2:51 बजे एक तेज झटका आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई। दो और भूकंप (3.6 और 3.1 तीव्रता के) क्रमशः तीन बजकर छह मिनट पर और तीन बजकर 19 मिनट पर उसी क्षेत्र में 15 किमी और 10 किमी की गहराई पर आए।
अधिकारियों ने बताया कि सबसे शक्तिशाली भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के जोशीमठ से 206 किमी दक्षिणपूर्व और यूपी की राजधानी लखनऊ से 284 किलोमीटर उत्तर में था। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी लोगों ने दूसरे भूकंप के बाद तेज झटके महसूस किए और अपने कार्यालयों और ऊंची इमारतों से बाहर निकल आए। उल्लेखनीय है कि नेपाल दुनिया के सबसे सक्रिय टेक्टोनिक क्षेत्रों (भूकंपीय क्षेत्र चार और पांच) में से एक में स्थित है, जो देश को भूकंप के प्रति बेहद संवेदनशील बनाता है।