ट्रैक में खराबी से बेपटरी हुई थी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
नयी दिल्ली/बक्सर, 12 अक्तूबर (एजेंसी)
बिहार में दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरने का संभावित कारण पटरी में खराबी थी। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। यात्री डिब्बों की स्थिति का उल्लेख करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी 22 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। इनमें से दो पूरी तरह पलट गए और दो अन्य भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें दुर्घटना के कारण 52 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया गया है। हादसे में लोको पायलट (चालक) विपिन कुमार सिन्हा घायल हो गये और उनके सहायक को गंभीर चोटें आईं। रिपोर्ट में लोको पायलट सिन्हा का एक बयान भी शामिल है, जिसमें कहा गया है कि ट्रेन 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रघुनाथपुर स्टेशन से गुजरी, लेकिन स्टेशन को पार करने के तुरंत बाद उसे पीछे से एक गंभीर झटका लगा।
इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। बिहार सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। कुल 23 कोच वाली 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार सुबह 7:40 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी और इसे करीब 33 घंटे की यात्रा के बाद कामाख्या पहुंचना था। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के कारण बिजली के तार, खंभे और पटरियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। 21 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।