For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana CET 2025 में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला, आयोग ने मांगे सुझाव

05:29 PM Jul 12, 2025 IST
haryana cet 2025 में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला  आयोग ने मांगे सुझाव
Advertisement

चंडीगढ़, 12 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू करने का निर्णय लिया है। आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने शुक्रवार देर रात इसकी जानकारी दी। इस बार परीक्षा के लिए 13.48 लाख से अधिक युवा पंजीकरण कर चुके हैं। परीक्षा 26 और 27 जुलाई को चार चरणों में आयोजित की जाएगी।

Advertisement

क्या है नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला?

सीईटी परीक्षा इस बार एक से अधिक शिफ्टों में होगी। प्रत्येक शिफ्ट में पेपर की कठिनाई अलग हो सकती है, जिससे परीक्षार्थियों के स्कोर प्रभावित हो सकते हैं। इस अंतर को संतुलित करने के लिए आयोग नॉर्मलाइजेशन फार्मूले का इस्तेमाल करेगा।

इस तरह होगा फॉर्मूला?

  • परीक्षा के विभिन्न शिफ्टों में पेपर की कठिनता का विश्लेषण करता है।
  • प्रत्येक परीक्षार्थी के अंकों को समायोजित करता है, ताकि कोई भी शिफ्ट में मिले कठिन या आसान पेपर के कारण वंचित न रह जाए।
  • इससे स्कोर और रैंकिंग दोनों प्रभावित हो सकते हैं।
  • 2022 में भी आयोग ने यही फॉर्मूला अपनाया था, जब सीईटी में लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

परीक्षार्थियों से मांगे गए सुझाव

आयोग ने इस बार पूर्व-आपत्तियों को देखते हुए परीक्षा से पहले ही एक Google Form जारी किया है। इसमें अभ्यर्थी 13 जुलाई शाम तक सुझाव और शंकाएं भेज सकते हैं। आयोग ने कहा है कि हर सवाल का जवाब स्वयं चेयरमैन हिम्मत सिंह देंगे।

Advertisement

फर्जीवाड़े को लेकर चेतावनी

आयोग ने परीक्षा में गड़बड़ी या नकल कराने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले व्यक्तियों से सावधान रहने को कहा है। यदि किसी अभ्यर्थी से परीक्षा पास कराने, पेपर लीक करवाने या भर्ती में नाम दिलाने के नाम पर कोई रिश्वत मांगता है, तो वह इसकी सूचना तुरंत आयोग को या सोशल मीडिया के माध्यम से दे सकता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement