For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘अहिंसा परमो धर्म: ही सनातन संस्कृति का मूल मंत्र’

08:37 AM May 27, 2024 IST
‘अहिंसा परमो धर्म  ही सनातन संस्कृति का मूल मंत्र’
रेवाड़ी में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाओं को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 26 मई (हप्र)
हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में भारत की महान सनातन परंपरा को नमन करने वाला कार्यक्रम ‘हमारी संस्कृति-हमारे संस्कार’ का आयोजन रविवार को पंजाबी धर्मशाला पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एलिगेंट सिटी के निदेशक रवि गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के जिला उप प्रधान नरेंद्र जोशी व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में किसी भी पूजा, प्रार्थना, यज्ञ, हवन, पूजन व धार्मिक आयोजन के समापन पर श्रद्धापूर्वक उद्घोष लगाते हैं ‘धर्म की जय हो-अधर्म का नाश हो - प्राणियों में सद्भावना हो - विश्व का कल्याण हो’। उसमें हमारा भाव किसी जाति, रंगभेद या किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि पूरे विश्व के प्रत्येक प्राणी की मंगल कामना का होता है। हमारी सनातन संस्कृति में हमारा मूल मंत्र है अहिंसा परमो धर्म:। लेकिन अपने देश पर, अपनी भारत माता पर कोई शत्रुता वाली नजर डालता है तो उसकी आंखें नोच लेने की आज्ञा भी हमारी सनातन संस्कृति प्रदान करती है। पवित्रा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिरुद्ध यादव, संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता, शिक्षाविद् डा. बलबीर अग्रवाल व सहसंयोजक प्रवीण ठाकुर, महिला प्रधान निशा सीकरी, समाज सेवी मधु गुप्ता व शिक्षाविद प्रीति कपूर ने भी विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए रामकिशन सैनी मोजाबाद, जगदीश यादव जैतपुर, शिक्षा विद लक्ष्मी नारायण अग्रवाल व समाज सेवी राजेंद्र गेरा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। आए हुए अतिथियों को भारत माता, राम दरबार, शहीदे आजम भगत सिंह के चित्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
इस मौके पर प्रवक्ता देवेंद्र कुमार, हिमांशु, जूही, राहुल, कपिल कपूर, पूर्वांशी, ओजस्वी, सोनिया कपूर, सुरेश शर्मा, महक, शेफाली व साथियों ने सहयोग किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×