नॉन स्टॉप विकास कार्यों से भारत बनेगा विकसित राष्ट्र
लाडवा, 22 दिसंबर (निस)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नॉन स्टॉप रफ्तार से विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस गति से देश वर्ष-2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा। देश में हर योजना को आम लोगों की सहुलियत को ध्यान में रखकर अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
सीएम नायब सिंह सैनी रविवार को लाडवा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस से पहले सीएम नायब सैनी के समक्ष बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस, जनस्वास्थ्य विभाग, खंड विकास एवं पंचायत विभाग के साथ-साथ गांव और शहर में विकास कार्यों को करवाने से संबंधित समस्याएं रखी। मुख्यमंत्री ने एक-एक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता के साथ सुना और उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
शहर के नागरिकों द्वारा राजकीय सीनियर सेंकेडरी स्कूल को बीडीपीओ कार्यालय के पास खाली पड़ी जमीन में शिफ्ट करने की मांग की, इस पर सीएम ने अधिकारियों को स्कूल शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल के हिसाब से जगह ठीक पाई गई तो स्कूल को शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। गंदे पानी की शिकायत पर सीएम ने एसडीएम को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का समाधान करके पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था करें। बाबैन से शाहाबाद सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता से सम्बन्धित शिकायत पर सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस सड़क की गुणवत्ता की जांच की जाये, अगर गुणवत्ता में कमी पाई गई तो कार्रवाई की जाये।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का नॉन स्टॉप रफ्तार से चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। यह विकास की गति पिछली सरकारों की विकास की गति से कई गुणा ज्यादा है। इस देश में तेज रफ्तार से हो रहे विकास कार्यों से स्पष्ट नजर आ रहा है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन देश और नागरिकों के लिए एक सराहनीय निर्णय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। इस प्रदेश में जीरो टोलरेंस पॉलिसी पर काम किया जा रहा है।
इन्द्री में धन्यवाद रैली आज
इन्द्री (निस) : अनाज मंडी में सोमवार को सीएम नायब सैनी की धन्यवाद रैली होगी। रैली की तैयारियों को लेकर विधायक रामकुमार कश्यप ने रैली स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक रामकुमार कश्यप ने दावा किया कि रैली में जनता भारी संख्या में आएगी। इस मौके पर भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृजभूषण गुप्ता, भारत भूषण जुआल, जिला भाजपा संगठन प्रवीण लाठर, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मपाल शांडिल्य मौजूद रहे।