For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

29 से भरे जायेंगे नामांकन, 3900 वोटर करेंगे फैसला

09:01 AM Jul 19, 2024 IST
29 से भरे जायेंगे नामांकन  3900 वोटर करेंगे फैसला
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 18 जुलाई (हप्र)
दि चंडीगढ़ स्टेट कोआप्रेटिव बैंक लिमिटेड के बोर्ड आफ डायरेक्टर के चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित हो गया है। इसमें 4 अगस्त को वोटिंग होगी। आगामी 29 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। चुनाव प्रबंधक दि चंडीगढ़ स्टेट कोआप्रेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक कोआप्रेटिव सोसायटीज के व्यक्तिगत शेयर होल्डर जिन्होंने बैंक के शेयर खरीदे हैं, उन सदस्यों के लिए डायरेक्टर के तीन पदों पर चुनाव होगा जिनमें करीब 135 वोटर है, जबकि कोआप्रेटिव सोसायटीज के सदस्यों से 9 डायरेक्टर चुने जाएंगे जिनमें करीब 3900 वोटर हैं। चार अगस्त को पोलिंग सुबह 9 से लेकर सायं चार बजे तक मनीमाजरा के एनएसी स्थित बैंक में होगी और पोलिंग के बाद ही वोटों की गिनती भी होगी और विजेता उम्मीदवार घोषित किए जायेंगे।
डायरेक्टर के तीन पदों पर ये उम्मीदवार लड़ सकते हैं चुनाव
शहर के गांवों से सुखविंद्र सिंह काला कजहेड़ी, जोगा सिंह कजहेड़ी, सुरजीत सिंह ढिल्लों मनीमाजरा, जगतार सिंह बुड़ैल, सतिंदर सिंह सारंगपुर के नाम चुनाव के लिए चर्चा में आ रहे हैं। बताया गया है कि बैंक के करीब 3900 वोटर है । इनमें से डायरेक्टर के चुनाव लड़ रहे जिन तीन उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा वोट पड़ेंगे वे डायेक्टर चुने जायेेगे। जोकि बाद में चेयरमैन के लिए जोड़तोड़ करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×