For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाराष्ट्र 288 सीटों के लिए 7994 उम्मीदवारों के नामांकन वैध

07:23 AM Nov 02, 2024 IST
महाराष्ट्र 288 सीटों के लिए 7994 उम्मीदवारों के नामांकन वैध
Advertisement

मुंबई, 1 नवंबर (एजेंसी)
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा क्षेत्र के लिए दाखिल 7,994 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच के बाद वैध पाए गए।

Advertisement

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने एक बयान में बताया कि अंतिम दिन 921 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र अवैध पाए गए। उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 22 अक्तूबर को शुरू हुई और 29 अक्तूबर को समाप्त हुई।

नामांकन पत्रों की 30 अक्तूबर को जांच की गई, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि चार नवंबर है। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Advertisement

मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ दलों के गठबंधन ‘महायुति’ और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘महा विकास आघाडी’ (एमवीए) के बीच हैै। महायुति गठबंधन में भाजपा, शिवसेना और राकांपा शामिल हैं, जबकि विपक्षी दलों के गठबंधन महा विकास आघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव) और राकांपा (शरद पवार) शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement