मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

58 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, अब 239 बचे मैदान में

09:00 AM May 08, 2024 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 7 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों के लिए अब चुनावी मैदान में 239 उम्मीदवार रह गए हैं। इन सीटों के लिए कुल 297 उम्मीदवारों ने 370 आवेदन दाखिल किए थे। कुछ प्रत्याशियों ने दो-दो और तीन-तीन नामांकन-पत्र दाखिल हुए हुए हैं। मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा की गई छंटनी के दौरान 58 उम्मीदवारों के नामांकन-पत्रों को कमियों के चलते रद्द कर दिया गया। 9 मई को नामांकन-पत्र वापसी की आखिरी तारीख है। इस दिन जिन उम्मीदवारों ने एक से अधिक नामांकन-पत्र जमा करवाए हैं, वे वापस लेंगे।
और भी कई उम्मीदवार मैदान से हट सकते हैं। ऐसे में 9 मई को ही यह तय होगा कि प्रदेश में 10 सीटों के लिए 25 मई को होने वाले मतदान के लिए कितने योद्धा चुनावी रण में डटे रहेंगे। आयोग को छंटनी के बाद कुल 239 नामांकन ही वैध मिले हैं। 9 मई दोपहर को प्रत्याशियों को चुनाव-चिह्न अलॉट किए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement