For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कल से

10:16 AM Apr 28, 2024 IST
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कल से
Advertisement

हिसार, 27 अप्रैल (हप्र)
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 29 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया का कार्य शुरू हो जाएगा और यह कार्य उपायुक्त कार्यालय की कोर्ट रूम में होगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जो हिदायतें जारी की गई है, उनकी अनुपालना करें। नामांकन के दौरान व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त प्रदीप दहिया और एसपी मोहित हांडा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि लघु सचिवालय में आवश्यक बैरिकेडिंग, पार्किंग व आदर्श आचार संहिता की शत प्रतिशत अनुपालना की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उपायुक्त कोर्ट में नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, बिजली, साफ-सफाई, पार्किंग, पेयजल, पंखे, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, व नामांकन से जुड़ी तमाम तैयारी पूरी करें। सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उपायुक्त ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के तहत एक प्रत्याशी के साथ अधिकतम 4 सदस्य आ सकते हैं। वाहनों को साथ लाने के लिये जो निर्धारित मापदंड हैं, उनकी भी अनुपालना करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×