मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुविधा एप से ऑनलाइन भी भरे जा सकते हैं चुनाव के लिए नामांकन

07:18 AM Sep 05, 2024 IST

रोहतक, 4 सितंबर (हप्र)
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हो जाएगी। इस बार प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र सुविधा एप के माध्यम से आनलाइन भी दाखिल कर
सकते हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे तथा 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 16 सितंबर तक उम्मीदवार नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे।
हरियाणा में 5 अक्तूबर को विधानसभा के लिए मतदान होगा तथा 8 अक्तूबर को मतों की गिनती के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
भले ही नामांकन की प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है लेकिन कांग्रेस, भाजपा, जजपा, इनेलो-बसपा व आम आदमी पार्टी में
से कोई भी राजनीतिक दल अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाया है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने
बताया कि अब प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र सुविधा एप के माध्यम से आनलाइन भी दाखिल कर सकते हैं।
शपथ पत्र के प्रत्येक कॉलम को उम्मीदवार को भरना होगा। यदि कोई उम्मीदवार शपथ पत्र का कोई भी कॉलम खाली छोड़ता है तो यह नामंकन पत्र अस्वीकृत करने का कारण माना जाएगा। नामांकन पत्र निर्धारित तिथि को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। रविवार 8 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।

Advertisement

Advertisement