यूथ कांग्रेस चुनाव के लिए नॉमिनेशन प्रकि्रया शुरू
रोहतक, 21 दिसंबर (निस)
हरियाणा यूथ कांग्रेस के चुनाव को लेकर प्रदेश में बिगुल बज चुका है। साथ ही प्रदेश, जिला, विधानसभा व ब्लॉक स्तर पर होने वाले चुनाव के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जोकि 5 जनवरी तक जारी रहेगी। इसके अलावा संगठन मजबूत को लेकर चुनाव के साथ सदस्यता प्रक्रिया भी जारी रहेगी। शनिवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रोहतक जोन आर्ब्जवर राम आश्रय चौहान ने बताया कि तीन साल के बाद हरियाणा यूथ कांग्रेस के चुनाव होते हैं।
उन्होंने बताया कि 18 से 35 वर्ष के इच्छुक उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं। यह चुनाव ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से होगा और एप के जरिए ही उम्मीदवारों के लिए वोटिंग होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए नोमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और नोमिनेशन के बाद सात से 15 जनवरी तक उम्मीदवारों की स्क्रूटनी की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है।