For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चुनाव लड़ने वाले 25 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही, 3 के रद्द

10:54 AM May 08, 2024 IST
चुनाव लड़ने वाले 25 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही  3 के रद्द
Advertisement

फरीदाबाद, 7 मई (हप्र)
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले 25 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही मिले। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को स्क्रूटिनी के दौरान तीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द हुए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करते हुए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के बाद लोकसभा उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, जोकि 6 मई सोमवार तक जारी रही।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जो राज्य एवं राष्ट्रीय दल के राजनीतिक दलों नामांकन पत्र सही मिले हैं, उनमें बहुजन समाज पार्टी से किशन ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी से कृष्णपाल, जननायक जनता पार्टी से नलिन हुड्डा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से महेन्द्र प्रताप और इंडियन नेशनल लोकदल से सुनील तेवतिया शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आगे बताया कि जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही मिले हैं। उनमें पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल इस प्रकार है।
इनमें पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से बृजबाला, राष्ट्र निर्माण पार्टी से भारत भूषण, राष्ट्रीय विकास पार्टी से महेश प्रताप शर्मा, अखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी से रणधीर सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी से लेखराम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी श्याम सुंदर, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से शकीला हुसैन, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी से शिव नारायण दुबे, जन शक्ति दल से स्वतंत्र सिंह, बुलंद भारत पार्टी से सत्य देव यादव, आरक्षण विरोधी पार्टी से सुमित कुमार, आदिम भारतीय दल से हरि शंकर राजवंश, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी से ज्ञान चंद के नामांकन पत्र सही मिले हैं। इसी प्रकार निर्दलीय प्रत्याशियों में अतुल, गिर्राज, नीरज, राजेंद्र सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुमार और सुरेंद्र कुमार सैनी के नामांकन पत्र सही पाए जाने पर मंजूर हुए हैं।

इनके नामांकन पत्र हुए रद्द

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया जो नामांकन रद्द हुए हैं, उनमें जननायक जनता पार्टी से तान्या हुडा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विजय प्रताप और बहुजन समाज पार्टी से विकास के नाम शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×