Noman Ilahi : जासूसी के आरोपी नोमान इलाही की 4 दिन और बढ़ी रिमांड, डायरी की तलाश में जुटी पुलिस
पानीपत, 20 मई (हप्र)
Noman Ilahi : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए नोमान इलाही को पानीपत पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश किया। यहां से उसे 4 दिन के और पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
इससे पहले आरोपी की सात दिन की रिमांड अवधि पूरी हो चुकी थी। नोमान इलाही को 13 मई को यूपी के कैराना से गिरफ्तार किया गया था। सीआईए वन पुलिस ने उसे 7 दिन की रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की थी। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान नोमान ने कई अहम खुलासे किए हैं, लेकिन वह लगातार अपने बयान बदल रहा है। पुलिस अब तक उसकी वह डायरी तलाश नहीं पाई है, जिसमें माना जा रहा है कि उसने आईएसआई के हैंडलर दिलशाद मिर्जा और इकबाल काना द्वारा दिए गए टास्क दर्ज किए थे।
पुलिस को उम्मीद है कि यह डायरी जासूसी नेटवर्क को समझने में बड़ी भूमिका निभा सकती है। डायरी की तलाश में पुलिस आरोपी के कैराना स्थित पैतृक घर और पानीपत के मनमोहन नगर स्थित बहन जीनत के घर की तलाशी ले चुकी है। इसके अलावा, पुलिस उन बैंक खातों की भी जांच कर रही है जिनमें नोमान ने पैसे मंगवाए थे या जिनके माध्यम से उसे भुगतान किया गया।
सूत्रों के अनुसार, नोमान से केवल हरियाणा पुलिस ही नहीं, बल्कि अन्य जांच एजेंसियां भी पूछताछ कर चुकी हैं। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि पुलिस मंगलवार को प्रेस वार्ता करके मामले से जुड़ी जानकारी साझा करेगी, लेकिन देर शाम तक इस संबंध में कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।