मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से मादक पदार्थों के साथ नोएडा की महिला काबू

06:28 AM Feb 25, 2025 IST

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (एजेंसी)
दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर 11 करोड़ से अधिक के मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में 20 वर्षीय नोएडा की महिला को गिरफ्तार किया है। सीमा शुल्क विभाग ने सोमवार को जानकारी दी कि आरोपी को 21 फरवरी को बैंकॉक से आने पर रोका था। ट्रॉली बैग की जांच में खाद्य सामग्री व चावल के 8 पैकेट बरामद हुए। इनमें हरे रंग का मादक पदार्थ था, जिसके गांजा या मारिजुआना होने का संदेह हुआ। प्रथम दृष्टया में पुष्टि हुई कि ये गांजा या मारिजुआना है। जब्त पदार्थ का अनुमानित अवैध बाजार मूल्य लगभग 11.28 करोड़ रुपये है।

Advertisement

Advertisement