For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Noida: शराब पीकर घर पहुंचा पति, दांतों से पत्नी की उंगली काटकर कर दी अलग

12:46 PM Apr 19, 2025 IST
noida  शराब पीकर घर पहुंचा पति  दांतों से पत्नी की उंगली काटकर कर दी अलग
Advertisement

नोएडा, 19 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Noida News:  नोएडा के सेक्टर-24 पुलिस थाना क्षेत्र में कथित तौर पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने दांतों से पत्नी की उंगली काटकर अलग कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना 16 अप्रैल को संबंधित थाना क्षेत्र के सेक्टर-12 की है और पीड़िता शशि मनचंदा ने शुक्रवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने शिकायत के हवाले से बताया कि शशि का पति अनूप मनचंदा 16 अप्रैल रात करीब 10 बजे शराब पीकर घर पहुंचा और बेवजह मारपीट करने लगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि महिला ने बचने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके बाएं हाथ की उंगली पकड़ ली तथा दांतों से काटकर हथेली से अलग कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement