मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धान खरीद के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

10:49 AM Oct 14, 2024 IST

पानीपत, 13 अक्तूबर (हप्र)
जिलाधीश डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने धान खरीद को लेकर पानीपत जिले की मंडियों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। सभी अधिकारी मंडियों में धान की आवक, उठान व्यवस्था और किसी भी अन्य जुडे मुद्दों से संबंधित सभी कार्यों के सुचारू संचालन के लिए जिम्मेदार होंगे। नोडल अधिकारी संबंधित मंडियों की आढ़ती एसोसिएशनों व मार्केट कमेटी सचिवों के साथ बैठक करेंगे और मंडियों में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। मेरी फसल मेरा ब्यौरा के पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में जांच की जाएगी और दैनिक आधार पर उनको हल किया जाएगा। अधिकारियों को प्रतिदिन मंडियों का निरीक्षण करके सुबह 10 बजे व शाम को 6 बजे अपनी निरीक्षण रिपोर्ट भेजनी होगी। पानीपत मंडी में एसडीएम पानीपत ब्रह्मप्रकाश को नोडल अधिकारी व उनके साथ सुपरवाइजर तहसीलदार वीरेंद्र गिल व नायब तहसीलदार सौरव, कानूनगो बिजेंद्र कुमार व कानूनगो इरफान अली की ड‍्यूटी लगाई गई है। समालखा मंडी में समालखा के एसडीएम अमित कुमार, सुपरवाइजर बीडीपीओ नितिन यादव व कानूनगो राजेश कुमार को लगाया गया है। सनौली कानूनगो राजेश कुमार को सनौली मंडी में और बापौली कानूनगो नरेश कुमार की बापौली मंडी में सभी कार्यों के सुचारू संचालन को लेकर ड्यूटी लगाई गई है। इसराना मंडी के लिये इसराना की एसडीएम ज्योति मित्तल को नोडल अधिकारी, सुपरवाइजर अधिकारी इसराना तहसीलदार नरेंद्र दलाल व इसराना कानूनगो महाबीर सिंह और मडलौडा मंडी में नायब तहसीलदार अमित माथुर व मडलौडा कानूनगो महेंद्र की ड्यूटी लगाई गई है।

Advertisement

Advertisement