मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएए कानून को कोई नहीं हटा सकेगा : मोदी

06:29 AM May 17, 2024 IST
जौनपुर में बृहस्पतिवार को एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। - प्रेट्र

आजमगढ़, 16 मई (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विपक्ष पर नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह कानून यहीं रहेगा और इसे कोई नहीं हटा सकेगा। नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के तहत नागरिकता प्रमाणपत्रों का पहला सेट 14 लोगों को जारी करने के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में रैली में मोदी ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है। कल ही सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम शुरू हो चुका है। ये लोग शरणार्थी बनकर लंबे अर्से से हमारे देश में रह रहे हैं। ये लोग धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे के शिकार बने थे।’ उन्होंने बिना कांग्रेस का नाम लिये कहा, ‘ये महात्मा गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़ियां तो चढ़ जाते हैं, लेकिन गांधी की बातों को याद नहीं रखते। खुद महात्मा गांधी ने भरोसा दिया था कि वह (शरणार्थी) कभी भी भारत आ सकते हैं।’ कश्मीर का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ‘मोदी ने कश्मीर में शांति की गारंटी दी थी। मोदी ने अनुच्छेद 370 की दीवार गिराई। मोदी ने कहा, ‘सपा-कांग्रेस, दल दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है। ये झूठ, तुष्टीकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं।’ उन्होंने दोहराया कि सपा और कांग्रेस देश के बजट को विभाजित कर, 15 प्रतिशत अल्पसंख्यकों को आवंटित करना चाहते हैं।

Advertisement

‘ऐसा पीएम चुनो, जिस पर दुनिया रौब न जमा सके’

जौनपुर : पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव देश का ऐसा प्रधानमंत्री चुनने का अवसर है, जो एक दमदार सरकार चलाए, जिस पर दुनिया रौब न जमा सके, लेकिन वह भारत के दम-खम से दुनिया को परिचित करवाए।’ जौनपुर में उन्होंने दावा किया कि 4 जून को मतगणना के बाद जौनपुर में इतनी इमरती बंटेगी कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। मोदी ने कहा कि ‘दमदार सरकार कैसे काम करती है, यह आपने काशी और अयोध्या में देखा है। पहले लोग जब विकास की बातें करते थे, तो चर्चा दिल्ली, मुंबई की होती थी। अब देश दुनिया काशी, अयोध्या की भी चर्चा करते हैं।’

Advertisement
Advertisement