हिंसा नहीं, सिर्फ शांति से ही विकास संभव : शाह
08:10 AM Mar 30, 2025 IST
Advertisement
नयी दिल्ली
Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को मार गिराया तथा स्वचालित हथियारों का एक विशाल जखीरा बरामद किया।’ गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता; केवल शांति और विकास से ही बदलाव लाया जा सकता है।’
Advertisement
Advertisement