मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वीडियो वायरल करने बाद से लापता डाक्टर का कोई सुराग नहीं

08:57 AM Apr 22, 2025 IST

रेवाड़ी, 21 अप्रैल (हप्र)
रेवाड़ी में क्लिनिक चलाने वाले डा. नीरज कुमार द्वारा 35 मिनट का वीडियो वायरल करने के बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला है। वीडियो में उन्होंने अपने हालातों के लिए पत्नी व अन्य को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं उसकी पत्नी भी अब मीडिया के सामने आई है और अपने डा. पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 17 अप्रैल की शाम की वीडियो अपलोड करने के बाद से लापता हुए डाक्टर को पुलिस तलाश कर रही है। डा. नीरज ने अपने जारी किये गए वीडियो दर्द व्यक्त करते हुए कहा है कि आज पत्नी केवल पैसे के लिए है आदमी की कोई कद्र नहीं है। वह अंदर से टूट चुका और चारों तरफ से घिर चुका है। पेमेंट फंस गई और बच्चे छोड़ कर चले गए हैं। ऐसे में जीने का क्या फायदा है। वीडियो डालने के बाद डा. नीरज अपना मोबाइल फोन व बाइक क्लिनिक पर छोड़ गए हैं। उन्होंने अपनी इस हालात के पत्नी डा. सुचिता, दोस्त नरेन्द्र व सास सरोज देवी को जिम्मेदार ठहराया है। डा. नीरज का आरोप है कि पत्नी सुचिता अपने मायके वालों के कहे अनुसार चलती है। उसका क्लिनिक रेवाड़ी में है, लेकिन पत्नी के दबाव में उसे नारनौल में घर लेना पड़ा क्योंकि उसकी पत्नी नारनौल में सर्विस करती है। उसने कहा कि पत्नी की वजह से वह 15 फरवरी को भी सुसाइड का प्रयास कर चुका है। डा. नीरज के लापता होने के बाद उनके पिता शिव कुमार ने रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाना में गुमशुगदी का मामला दर्ज कराया है। डा. नीरज मूलरूप से रोहतक के प्रेम नगर के रहने वाले हैं।
इधर पति के आरोपों का जवाब देने के लिए उनकी पत्नी सुचिता मीडिया के सामने आई है। वह नारनौल में रहती है और यहां के गांव के एक पीएचसी में डाक्टर है। डा. सुचिता का कहना है कि नीरज अच्छे चाल-चलन का इंसान नहीं है। उसके गहने गिरवी रखकर लोन ले चुका है।

Advertisement

Advertisement